जल संरक्षण मुहिम
----:
![](https://static.wixstatic.com/media/db63c8_554016ec8df747ab8be971457bfe4538~mv2.jpg/v1/fill/w_403,h_298,al_c,q_80,enc_auto/db63c8_554016ec8df747ab8be971457bfe4538~mv2.jpg)
:----- चम्बल क्षेत्र सबलगढ में पानी का स्तर (water table)बढाना है तो ताल में पूरे वर्ष पानी रहना चाहिये l चन्द लोग अपने फायदे के लिये प्रशासन की लापरबाही के चलते चोरी से पानी निकाल देते हैं l इस बार इसे रोकना होगा l ताल में पानी रहेगा तो हेंडपंप पूरे साल चलेंगे और पानी की समस्या खत्म होगी l सबलगढ विकास मंच के सदस्यो के साथ ताल का मुआयना किया ...शहर में जल स्तर को बढ़ाने और ताल में पानी को रोकने के लिए एवं सबलगढ़ शहर के सोंदर्यीकरण के लिये नगर पालिका CMO से मुलाकात की l सबलगढ विकास मंच के साथियो का आभार !!! कर्नल उमेश वर्मा